Monday, October 19, 2015

Lakshmi Stuti - 8

ब्रह्मा धत्ते निगममहतीं स्वीयजिह्वाग्रभागे
रुद्रो धत्ते सकलजगतां मातरं वामभागे ।
द्वित्वे निष्ठा मुभयगणितिं स्मारयन्ती च दृष्टिं
ह्येकं शेषी त्यनुपमनये त्वं च हेतुर्हि मात: ।।८।।

ब्रह्मा जी अपनी पत्नी जो वेदों के मूल है उनहें अपने जिह्वा के आगे रखा । शिव जी तो जगत की मां अपनी पत्नी को अपने शरीर वाम भाग को ही दे दिया । द्वित्व न एक में है न वा दो में है, वह द्वित्व दोनों में एक साथ रहता है । इस प्रकार "उभय अधिष्ठित एक ही अङ्गी है" ऐसे अनुपम सिद्धान्त को स्मारण करती हुई उस सिद्धान्त के कारण बनकर रहनेवाली हे लक्ष्मी आपको मेरा प्रणाम ।।

Brahma gave her wife Sarasvati his tip of the tongue. Shiva gave his left side of the body to his wife Shivani. Double or couple neither mean one independently, nor two independently. It means one & two simultaneously unitedly or jointly. Like this, you remind us the inco.parable principle "one whole reside on the both" and become the cause for that. O Lakshmi I salute you. 

No comments: