शेते भर्ता भुजगशयने यस्य शीर्षं ह्यनन्तं शय्या सिन्धो र्लहरिचलने नैव तस्या वितानम् ।
सूर्ये तापे निखिलसमयश्चन्द्रिकायां च दोषा भर्तु: पुत्र: कमलकुसुमे हन्त लक्ष्मीं च वन्दे ॥५॥
सूर्ये तापे निखिलसमयश्चन्द्रिकायां च दोषा भर्तु: पुत्र: कमलकुसुमे हन्त लक्ष्मीं च वन्दे ॥५॥
आप के पति देव सांप की शय्या पर लेटे हैं जिन के अनन्त (हजार) शिरस् हैं । उस शय्या तो सागर की लहरों के बीच में है जिस के ऊपर कोई आवरण नहीं है । दिन में सूरज के ताप है और रात में चन्द्रिका का शीत । और आप दोनों के बीच आप के पति के पुत्र ब्रह्मा जी विराजमान है । ऐसी अवस्था में बैठी हुई भी हम लोगों के कल्याण करती हो, हन्त आप को मेरा वन्दन हो ॥
Your husband is lying on a snake who has innumerable (thousand) heads and this bed is midst of waves of the ocean. This has no cover on top. All the day scorched by Sun heat and cold of the Moon rays in the night. Between you and your husband, the son of your husband Brahma is seated. O Lakshmi ! in these circumstances also you do welfare to us, I bow to you.
No comments:
Post a Comment